पाक में पीएमएल-क्यू के वरिष्ठ नेता की हत्या

पाक में पीएमएल-क्यू के वरिष्ठ नेता की हत्या

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को पीएमएल-क्यू के एक वरिष्ठ नेता और उनके एक अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमलावरों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मुहम्मद तुफैल को रविवार दोपहर बाद उस समय निशाना बनाया जब वह कार से कहीं जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार नेता और उनके अंगरक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 19:52

comments powered by Disqus