Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 08:27
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एक अभिनेत्री के अपहरण और फिर हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज किया गया है। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने अभिनेत्री से विवाह किया था।
लाहौर हाई कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए पुलिस ने कल पूर्व मुख्यमंत्री दोस्त मुहम्मद खोसा और उनके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पूर्व में दो अन्य न्यायाधीशों ने खोसा के खिलाफ मामले की सुनवाई से मना कर दिया था। खोसा पंजाब में सत्तारूढ़ पीएमएल.एन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं।
उन पर अभिनेत्री सपना के पिता मिसाल खान ने अपनी बेटी के अपहरण और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। खोसा ने सपना उर्फ जेबा खान से विवाह किए जाने से इंकार किया था लेकिन बाद में उन्होंने माना कि जेबा से उनकी एक बेटी है। मिसाल खान का आरोप है कि खोसा ने उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए 75 लाख रूपये देने की पेशकश की थी।
पुलिस ने मिसाल खान और उनके दो पुत्रों तथा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ खोसा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के कथित हस्तक्षेप पर किया गया।
खोसा और खान दोनों पर ही सपना का अपहरण करने और उसकी हत्या करने का आरोप है। दोनों ही इस मामले में शिकायतकर्ता भी हैं। सूत्रों का कहना है कि कानूनी जटिलताओं की वजह से जांच अधिकारियों को मामले की जांच करने में दिक्कत हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 13:57