पाक में पोलियो टीकाकरण दल पर हमला, 1 की मौत

पाक में पोलियो टीकाकरण दल पर हमला, 1 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों ने पोलियो टीकाकरण दल को निशाना बनाकर हमला किया। हमले में टीकाकरण दल के साथ तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वाबी जिले के काला इलाके में दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों के दल पर हमला किया।

हमले में एलीट फोर्स का कांस्टेबल मुंसिफ खान की मौत हो गई। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते एक जनवरी को भी इसी जिले में पोलियो टीकाकरण दल पर हमला हुआ था जिसमें सात लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:31

comments powered by Disqus