पाक में बलूचिस्तान की प्रांतीय असेंबली भंग

पाक में बलूचिस्तान की प्रांतीय असेंबली भंग

कराची : बलूचिस्तान के गवर्नर जुल्फीकार अली मगसी ने मुख्यमंत्री मोहम्मद असलम रायसानी की सिफारिश पर प्रांतीय असेंबली को सोमवार को भंग कर दिया।

यह घटनाक्रम पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग होने के एक दिन बाद हुआ है।

इस संबंध में देश में मई में होने वाले आम चुनावों से पहले एक अधिसूचना जारी हुई।

बलूचिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रायसानी और सदन में विपक्ष के नेता द्वारा सहमति से कार्यवाहक मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने तक रायसानी अपने पद पर बने रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 23:56

comments powered by Disqus