Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 11:43
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के केबल टेलीविजन संचालकों ने ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज’ पर पाकिस्तान विरोधी कार्यक्रम प्रसारित करने का आरोप लगा कर इसके प्रसारण पर रोक लगा दी है।
कुछ केबल संचालकों ने मंगलवार को कहा कि बीबीसी के प्रसारण को दो भाग में दिखाए जाने वाले सीक्रेट पाकिस्तान नाम के वृत्तचित्र के कारण रोका गया है। इस वृत्तचित्र में आईएसआई और तालिबानी लड़ाकों के बीच संबंधों को दिखाया गया है।
इस वृत्तचित्र को काफी पहले से विश्व के अन्य भागों में प्रसारित किया जा चुका है, लेकिन पाकिस्तान में इसे पिछले हफ्ते ही प्रसारित किया गया। बीबीसी ने इस कदम पर चिंता जताई है और चैनल को जल्द से जल्द प्रसारित होने देने की मांग की है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 17:13