पाक में मतदाताओं से भेदभाव खत्म कराएंगे जॉन केरी!

पाक में मतदाताओं से भेदभाव खत्म कराएंगे जॉन केरी!

पाक में मतदाताओं से भेदभाव खत्म कराएंगे जॉन केरी!वाशिंगटन : अमेरिका कांग्रेस के सदस्यों के एक समूह ने विदेश मंत्री जॉन केरी से पाकिस्तान में अहमदी समुदाय के मतदाताओं के साथ होने वाला भेदभाव खत्म करने में मदद का आग्रह किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव होने वाले हैं।

अमेरिकी कांग्रेस में वर्जीनिया से रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य फ्रैंक वुल्फ की अगुआई में 33 सांसदों ने केरी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उनसे आग्रह किया गया है कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से ‘एक्जिक्युटिव ऑर्डर नंबर 15’ को तुरंत वापस लेने और अहमदी समुदाय के खिलाफ किसी भी तरह के भेदभावजनक रोक को हटाने के लिये कहें। केरी को पिछले हफ्ते भेजे गये इस पत्र को कल मीडिया के समक्ष पेश किया गया।

फ्रैंक ने पत्र में कहा है कि पाकिस्तान में मत देने के लिये सभी नागरिकों को एक फॉर्म में अपने धर्म की जानकारी देनी होती है। विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा है कि अहमदी समुदाय के लोगों को खुद को गैर मुस्लिम बताना होता है, जबकि वे खुद को मुस्लिम मानते हैं। इसी वजह से वह मतदान नहीं कर पाते। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:21

comments powered by Disqus