पाक में मलाला की सलामती के लिए दुआ

पाक में मलाला की सलामती के लिए दुआ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को योम-ए-दुआ के अवसर पर बालिकाओं की शिक्षा के हक के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई की जल्द सलामती की दुआ मांगी गई। तालिबान हमलावरों ने उसे गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जियो न्यूज के अनुसार इस सिलसिले में एक मिनट का मौन रखा गया। मलाला को रावलपिंडी के आर्मर्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया। जहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्जरी की वजह से उसके मस्तिष्क की सूजन में कमी आई है। मलाला को गत मंगलवार को स्वात घाटी में अपने स्कूल से घर लौटते समय गोली मार दी गई थी। इस हमले के प्रति पाकिस्तान और पूरी दुनिया में आक्रोश है।

खबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने गुरुवार को कहा था कि सूबे की सभी मस्जिदों से शुक्रवार को मलाला की मुकम्मल सलामती के लिए विशेष इबादत करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह मलाला की मुकम्मल सलामती की बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब मस्तिष्क को चोट पहुंचती है, तो जीवन बचने के बावजूद विकलांगता से ग्रसित होने की आशंका बनी रहती है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी मलाला की सलामती के लिए दुआ मांगने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 13:02

comments powered by Disqus