पाक में राजनीतिक संकट, जरदारी ने बुलाई आपात बैठक

पाक में राजनीतिक संकट, जरदारी ने बुलाई आपात बैठक

पाक में राजनीतिक संकट, जरदारी ने बुलाई आपात बैठकज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी के आदेश के बाद गहराए राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की आपात बैठक बुलाई है।

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बिजली परियोजनाओं के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी का आदेश दिया। शीर्ष अदालत के इस आदेश से देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।

देश में गहराते राजनीतिक अनिश्चितता पर बात करने के लिए जरदारी ने सरकार का सहयोग कर रहे सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।

वहीं, मौलवी ताहिर अल कादरी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े ।

टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस को कादरी समर्थकों को हटाने के लिए हवा में गोली चलाते और लाठीचार्ज करते देखा गया। कादरी समर्थकों ने पथराव भी किया। कादरी का समर्थन क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने भी किया है।

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 18:26

comments powered by Disqus