पाक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन :अमेरिका - Zee News हिंदी

पाक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन :अमेरिका



वाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी द्वारा अपनी सरकार को हटाने के लिए ‘साजिश’ रचे जाने की आशंका जाहिर करने के एक दिन बाद अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करता है।

 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने पाकिस्तानी सेना को एक और सैन्य तख्तापलट की कोशिश ना करने का संकेत देते हुए कहा, ‘जैसा हमने हमेशा कहा है, हम पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करते हैं।’ कल गिलानी ने देश में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी को भांपने में असफल रहने के लिए सेना की आलोचना की लेकिन साथ ही कहा कि सरकार इन संस्थाओं में भरोसा करती है एवं 2008 में मुंबई हमलों के बाद सरकार ने उनकी पूरी रक्षा की थी।

 
गिलानी ने सेना के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि अगर सेना खुद को राज्य के भीतर एक समानांतर शक्ति समझती है तो यह हमें अस्वीकार्य है। टोनर ने उम्मीद जताR कि पाकिस्तान नाटो के आपूर्ति मार्ग दोबारा खोल देगा। नाटो के एक हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गS थे जिसके बाद उसके महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग बंद कर दिए गए। ये मार्ग चार हफ्तों से बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 08:52

comments powered by Disqus