Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 12:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में बुधवार को हवाई हमले और सैनिकों के साथ संघर्ष में एक स्वयंभू तालिबान कमांडर सहित 38 चरमपंथी मारे गए। हाल के दिनों में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान तालिबान के कई बड़े हमलों का गवाह बना है। इस दौरान सेना ने भी आतंकवादियों के खिलाफ तेज किया है।
सरकारी प्रसारण सेवा ‘रेडियो पाकिस्तान’ के मुताबिक ओरकजई कबायइली क्षेत्र में एक लड़ाकू विमान ने आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाकर बमबारी की। इसमें 20 आतंकवादी मारे गए। ओरकजई क्षेत्र में हुए हवाई हमले में मारे गए आतंकियों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक स्वयंभू कमांडर मुल्ला मोइनुद्दीन भी शामिल है।
अधिकारियों का कहना है कि कुर्रम के जोगी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 आतंकवादी मारे गए हैं। कल भी इस इलाके में हुए संघर्ष में 14 सैनिक और 50 से अधिक चरमपंथी मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 19:40