पाक में 13 लड़कियों के एवज में विवाद सुलझा

पाक में 13 लड़कियों के एवज में विवाद सुलझा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कथित तौर पर एक सांसद की अध्यक्षता में आयोजित एक कबायली परिषद ने दो कबीलों के बीच विवाद के हल के लिए विवाह में 13 अवयस्क लड़कियों की अदलाबदली का फैसला किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की।

कबायली परिषद या जिरगा की अध्यक्षता सांसद मीर तारिक मसूरी ने पिछले माह बलूचिस्तान के डेरा बुगती जिले में की। इस जिरगा में विवादास्पद वानी परंपरा के तहत दो कबायली समूहों के बीच विवाद के हल के लिए चार साल से 16 साल की 13 लड़कियों को देने का फैसला किया गया।

सुप्रीम कोर्ट की, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मामलों की सुनवाई कर रही प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज इस घटना पर स्वत:संज्ञान लिया और अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। पीठ ने मसूरी और जिरगा के अन्य सदस्यों को कल अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 15:05

comments powered by Disqus