पाक में 15 तालिबान आतंकवादी ढेर

पाक में 15 तालिबान आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर अशांत औरकजई कबायली क्षेत्र में किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 तालिबान आतंकी मारे गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

टेलीविजन समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमानों ने औरकजई कबायली क्षेत्र के गलजो और डाबोरी इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि हवाई हमले में 15 आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

लड़ाकू विमानों ने जिन इलाकों को निशाना बनाया, वहां प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सक्रिय है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 17:04

comments powered by Disqus