पाक में 16 मार्च से पहले भंग हो जाएगी नेशनल एसेम्बली

पाक में 16 मार्च से पहले भंग हो जाएगी नेशनल एसेम्बली

पाक में 16 मार्च से पहले भंग हो जाएगी नेशनल एसेम्बलीलाहौर : पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमान कैरा ने रविवार को कहा कि नेशनल एसेम्बली को 16 मार्च से पहले भंग कर दिया जाएगा और अगले आम चुनावों की तारीख की घोषणा आगामी 10 दिनों में कर दी जाएगी।

संघीय नेताओं और पीपीपी के अन्य नेताओं द्वारा चुनाव सुधारों के संबंध में धार्मिक नेता ताहीर-उल-कादरी से मुलाकाल के बाद कैरा ने कहा, ‘‘नेशनल एसेम्बली 16 मार्च से पहले भंग कर दी जाएगी और चुनाव उसके 90 दिनों के भीतर होंगे।’’

कैरा ने कहा, ‘‘एसेंबली को भंग करने और चुनाव की तारीख की घोषणा 10 दिनों में की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कादरी के साथ कई मुद्दों पर सहमति बनी है लेकिन चुनाव आयोग को भंग करने की उनकी मांग नहीं मानी गई।

कैरा ने कहा, ‘‘संविधान के तहत चुनाव आयोग को भंग नहीं किया जा सकता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 21:59

comments powered by Disqus