पाक में PPP के शिया नेता की गोली मारकर हत्या

पाक में PPP के शिया नेता की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीपीपी के एक शीर्ष शिया नेता की आज देश के अशांत पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में संदिग्ध उग्रवादियों ने उनके क्लीनिक के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुर्रम कबायली इलाके में पीपीपी के प्रमुख सैयद रियाज हुसैन शाह की पेशावर के दाबगारी इलाके में अज्ञात मोटारसाइकिल सवारों ने आज दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी । गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए।

किसी गुट ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है जबकि पुलिस अधिकारियों और पीपीपी के अंदरूनी लोगों का मानना है कि शाह को उग्रवादियों ने निशाना बनाया।

पेशे से डॉक्टर शाह पूर्व राजदूत कैशर खान और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक इरशाद हुसैन के भाई हैं।

उल्लेखनीय है कि कुर्रम एक शिया बहुल कबायली जिला है जहां शिया और सुन्नी कबायली लोगों के बीच लंबे समय से संघर्ष होता रहा है । दोनों पक्षों में पिछले वर्ष संघषर्विराम संबंधी समझौता हुआ था लेकिन अकसर इसका उल्लंघन होता रहता है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शाह की हत्या की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अधिकारियों को शाह के हत्यारों को न्याय की जद में लाने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:11

comments powered by Disqus