पाक-यूएस की खाई को पाट सकता हूं: बिलावल

पाक-यूएस की खाई को पाट सकता हूं: बिलावल

पाक-यूएस की खाई को पाट सकता हूं: बिलावलन्यूयॉर्क : पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि वह अपने देश और अमेरिका के बीच की दूरी को पाट सकते हैं। बिलावल ने हालांकि, अलकायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन को खोजने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर को 33 वर्ष कारावास की सजा सुनाए जाने का बचाव किया है।

पत्रिका ‘न्यूजवीक’ के मुताबिक बिलावल ने कहा, एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा विदेशों में गुजारा है लेकिन फिर भी अपने देश से जुड़ा हुआ है। वह पश्चिमी देशों और पाकिस्तान के बीच की खाई को भर सकते हैं ।
ऑक्सफोर्ड में शिक्षा प्राप्त करने वाले बिलावल (23) ने डॉक्टर शकील अफरीदी के मामले में बचाव करते हुए कहा कि किसी भी देश की खुफिया एजेंसी चाहे वह मित्र देश की ही क्यों न हो, उसके साथ सहयोग करना सभी देशों में अवैध है ।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान में हमने लंबे संघर्ष के बाद स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना की है और पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई पहली सरकार कानून के अनुसार चलेगी ।
पत्रिका के अनुसार बिलावल ने हाल ही में अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों को तनावपूर्ण बनाने वाले विभिन्न कारणों पर भी अपने देश का रख स्पष्ट किया । (एजेंसी)


First Published: Monday, June 4, 2012, 18:36

comments powered by Disqus