Last Updated: Monday, March 4, 2013, 17:17

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक शीर्ष वकील ने सोमवार को कहा कि देश के पूर्व सैन्य शासक व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जैसे ही स्व-निर्वासन समाप्त करके स्वदेश लौटेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ ‘स्थाई वारंट’ जारी किया है।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि पाकिस्तान लौटने पर मुशर्रफ को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। यदि वह कार्यवाहक सरकार बनने के बाद भी आगामी चुनाव के दौरान वापस आते हैं तो गिरफ्तार किए जाएंगे।
मुशर्रफ ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे उनकी पार्टी के चुनाव में भाग लेने के लिए अंतरिम प्रशासन के गठित होने के एक सप्ताह बाद वापस आएंगे।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल 16 मार्च को समाप्त हो रहा है। उसके बाद चुनाव कराने के लिए उसी दिन कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाएगा।
अली ने मीडिया को बताया कि आतंकवाद-निरोधी अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया है और वे आपराणिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) से भाग नहीं सकते। इसके मुताबिक उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 17:17