Last Updated: Friday, April 20, 2012, 14:39
ज़ी न्यूज संवाददाता/एजेंसीइस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार शाम कराची से इस्लामाबाद जा रहा एक यात्री विमान रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 127 यात्री सवार थे। खबरों में बताया गया है कि इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।
समाचार चैनल 'जिओ टीवी' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बोइंग 737 में 118 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। विमान ने शाम पांच बजे कराची से उड़ान भरी थी और इसे शाम 6.40 बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उतरने के समय विमान का सम्पर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पाकिस्तानी सेना के जवान एवं बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान भोजा एयरलाइंस का बताया जा रहा है। भोजा ने इस विमान को शाहीन एयरलाइंस से प्राप्त किया था। हादसे पर भोजा एयरलाइंस ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
रक्षा मंत्रालय एवं नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। दुर्घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी के सभी अस्पतालों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। पुलिस बचाव दल के एक अधिकारी सैफुर रहमान ने बताया कि विमान का मलबा इस्लामाबाद के मुख्य राजमार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर हुसैन अबाद गांव में गिरा। सैफुर रहमान के मुताबिक, 'दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। विमान का मलबा अभी भी जल रहा है। विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है।'
First Published: Saturday, April 21, 2012, 09:21