पाक: विमान हादसे में 4 पायलटों की मौत - Zee News हिंदी

पाक: विमान हादसे में 4 पायलटों की मौत




इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में गुरुवार को वायुसेना के दो प्रशिक्षण विमान टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में चार पायलटों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह 10.20 बजे की है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले के रासकई इलाके में दोनों प्रशिक्षण विमान टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान एक दूसरे में घुस गए थे।

 

जियो न्यूज के मुताबिक दुर्घटना के बाद एक विमान जहां मैदानी क्षेत्र में गिरा वहीं दूसरा एक रिहायशी इलाके में गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिहायशी इलाके पर गिरने के बाद एक विमान में भयंकर आग लग गई। इन दोनों विमानों ने रेसालपुर स्थित वायुसेना केंद्र से उड़ान भरी थी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 15:28

comments powered by Disqus