Last Updated: Monday, November 5, 2012, 14:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कात्सराज मंदिर में एक तालाब के जीर्णोद्वार के बाद यहां हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । समीप की एक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा भूजल के अधिक दोहन के कारण यह तालाब सूख गया था।
विभिन्न शहरों से कुल 115 हिंदुओं ने शनिवार को चकवाल जिले में स्थित इस मंदिर में दर्शन किए ।
पवित्र तालाब श्री अमर कुंड के पानी पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गयी थीं और तीर्थयात्रियों ने यह पानी पिया तथा बोतलों में भरकर इसे घर भी ले गए ।
बीती गर्मियों में इस पवित्र तलाब के सूख जाने के कारण पंजाब सरकार ने इसके जीर्णोद्वार के कदम उठाए थे । इसके जीर्णोद्वार पर कई करोड़ रूपये खर्च किए गए तथा सरकार मंदिर की मरम्मत आदि के लिए भी दो करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराएगी।
हिंदू सुधार सभा के महासचिव अशोक चांद के हवाले से डान समाचारपत्र ने लिखा है कि संघीय और प्रांतीय सरकारों को देश में अन्य हिंदू स्थलों का भी संरक्षण करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘ हम पंजाब सरकार के बहुत आभारी हैं जिसने हमारे लिए इतना बड़ा काम किया।’ पवित्र तालाब पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद हिंदू श्रद्धालु मंदिर परिसर में गए और वहां उन्होंने शिवलिंग की पूजा की।
मंडी बहाउद्दीन से आयीं नमिंदर रानी ने बताया, ‘ भगवान शिव की पूजा करने से हमारी प्रार्थना सुनी जाती है ।’’ पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से आयी रचना ने कहा, ‘ हमने पवित्र तलाब में श्रद्धा के तौर पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरीं क्योंकि हमारे लिए यह पवित्र स्थल है।’ मई में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक मीडिया रिपोर्ट के बाद सदियों पुराने कात्सराज मंदिर की अनदेखी पर चिंता जाहिर की थी । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 14:05