पाक सभी भारतीय मछुआरों को करेगा रिहा

पाक सभी भारतीय मछुआरों को करेगा रिहा

कराची : पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को कहा कि सद्भावना का परिचय देते हुए पाकिस्तानी जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरे जल्द रिहा किए जाएंगे।

बिलावल हाउस में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की ओर से बुलाई गई एक बैठक में शिरकत के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने यह ऐलान किया।

मलिक ने कहा कि उन्होंने जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरों के मामलों की समीक्षा के आदेश दिए हैं।

भारतीय मछुआरों की संख्या बताए बिना मलिक ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि पाकिस्तानी जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरों को रिहा किया जाएगा और इस बाबत जांच की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।’
उन्होंने यह फैसला सद्भावना कदम के तौर पर उठाया गया है।

पाकिस्तानी जेलों से भारतीय मछुआरों को कानूनी तौर पर रिहा कराने की लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक विभिन्न जेलों में करीब 168 मछुआरे बंद हैं । कराची के मलीर जेल में बड़ी संख्या में भारतीय मछुआरे बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 00:11

comments powered by Disqus