पाक सरकार के साथ वार्ता में ए क्यू खान भी हों: तालिबान

पाक सरकार के साथ वार्ता में ए क्यू खान भी हों: तालिबान

पाक सरकार के साथ वार्ता में ए क्यू खान भी हों: तालिबान इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान उन व्यक्तियों की सूची में बदनाम परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान और संघीय मंत्री मखदूम अमीन फहीम का नाम शामिल कराना चाहते हैं जो सरकार के साथ संभावित बातचीत के लिए जिम्मेदारी लेने वाले (गारंटर) होंगे।

समाचार पत्र ‘द फ्रंटियर पोस्ट’ के मुताबिक तालिबान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खान को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के रुख के बारे में बता दिया गया है और उन्होंने देश में शांति बहाली को लेकर भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है।

फहीम सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता और वाणिज्य मंत्री हैं। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान की मनमाफिक लोगों की सूची (गुड बुक्स) में शामिल फहीम को भी जिम्मेदारी लेने वालों की फेहरिस्त में जगह दी जा सकती है।

तालिबान ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान की ओर से शांति वार्ता के लिए गठित प्रमुख जिरगा के साथ संवाद के लिए छह सदस्यीय समिति बनाई है। अनाम सदस्यों वाली इस प्रमुख जिरगा ने भी कहा है कि जिम्मेदारी लेने वालों की सूची में खान और फहीम के नाम शामिल हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 17:25

comments powered by Disqus