पाक सरकार ने इनाम से खुद को किया अलग

पाक सरकार ने इनाम से खुद को किया अलग

पाक सरकार ने इनाम से खुद को किया अलग इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने इस्लाम विरोधी फिल्म के निर्माता के सिर पर 10 लाख डॉलर के इनाम से संबंधित एक केंद्रीय मंत्री के बयानों से खुद को अलग कर लिया है। सरकार का कहना है कि उसका इस मंत्री की घोषणा से कोई लेना-देना नहीं है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने रेल मंत्री गुलाम अहमद बिलौर द्वारा कल की गई इनाम की घोषणा के संदर्भ में कहा, हम मंत्री की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हैं। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के कार्यालय ने भी मंत्री के बयान से खुद को अलग किया है और कहा है कि सरकार का गुलाम के बयानों से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि गुलाम आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हैं और प्रधानमंत्री इस पार्टी के प्रमुख असफनदयार वाली खान के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे।

प्रवक्ता ने रेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया लेकिन कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और एएनपी सामान्य तरीके से मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

एएनपी प्रवक्ता जाहिद खान ने गुलाम की इनाम की घोषणा को निजी बताया और यह पार्टी की स्थिति से अलग है।

खान ने कहा, हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं और हमने हमेशा शांति और स्थिरता की बात की है। खान ने कहा कि एएनपी गुलाम से उनकी घोषणा के बारे में ‘स्पष्टीकरण’ मांगेगी।

गुलाम ने कल देर रात एक टीवी समाचार चैनल पर आलोचनाओं की शिकार एक इस्लाम विरोधी फिल्म के निर्माता के सिर पर इनाम की घोषणा फिर दोहराई। उन्होंने कल पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 15:37

comments powered by Disqus