पाक: सिंध में 4 बम विस्फोट, एक की मौत, 10 घायल

पाक: सिंध में 4 बम विस्फोट, एक की मौत, 10 घायल

कराची : दक्षिणी पाकिस्तान के कुक्कुर शहर में खुफिया विभाग के कार्यालय के निकट रिहाइशी इलाके में बुधवार को हुए चार बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। चारों बम विस्फोट सिंध प्रांत के तीसरे सबसे बड़े शहर सक्खर की बराज कालोनी में हुए। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट खुफिया विभाग के कार्यालय के पास वर्कशॉप रोड पर इफ्तार के आधे घंटे बाद हुए।

जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए। पुलिस उपमहानिरीक्षक जावेद ओधो ने बताया कि विस्फोटों के तुरंत बाद कुछ उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, विस्फोट जिस परिसर में हुए उसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसी का कार्यालय है। सिंध के सूचना मंत्री शारजील मेमन ने विस्फोटों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बराज कालोनी में न्यायाधीशों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों के आवास हैं। अभी तक किसी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 00:08

comments powered by Disqus