पाक सुप्रीम कोर्ट ने मांगी ISI से रिपोर्ट - Zee News हिंदी

पाक सुप्रीम कोर्ट ने मांगी ISI से रिपोर्ट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आईएसआई और मिलिट्री इंटेलीजेंस को ब्लूचिस्तान में हत्या की घटनाओं सहित सुरक्षा हालात के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

 

न्यायमूर्ति मियां शकीउररुल्ला जान के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने कल मिलिट्री इंटेलीजेंस एजेंसियों को 7 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बंद कमरे में यह सुनवाई हुई, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया।

 

गौरतलब है कि अमेरिका के एक कांग्रेस सदस्य ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर ब्लूच लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार देने की मांग की थी। पाकिस्तान सरकार ने इस प्रस्ताव को देश की संप्रभुता पर हमला करार देते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

 

कई ब्लूच संगठनों ने आरोप लगाया है कि खुफिया एजेंसियों ने 200 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है। पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठानों ने इन आरोपों का खंडन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 17:16

comments powered by Disqus