पाक: सेना-आतंकी में झड़प, 50 की मौत - Zee News हिंदी

पाक: सेना-आतंकी में झड़प, 50 की मौत



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच झड़प में कम से कम 51 उग्रवादी और चार सैनिक मारे गए।

 

ओरकजई और कुर्रम कबायली इलाकों में विद्रोहियों के ठिकानों पर युद्धक जेट विमानों से हवाई हमलों में कुल 26 उग्रवादी मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।

 

अधिकारियों ने बताया कि इन हवाई हमलों में कुल मिला कर उग्रवादियों के सात अड्डे तबाह हुए।

 

अधिकारियों ने बताया कि खबर एजेंसी के बारा क्षेत्र में झड़पों में कम से 25 उग्रवादी मारे गए जबकि इसमें चार सुरक्षाकर्मी भी हलाक हुए।

 

इन झड़पों में 10-12 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 20:47

comments powered by Disqus