पाक सेना और तालिबान में झड़प, 36 की मौत

पाक सेना और तालिबान में झड़प, 36 की मौत

इस्लामाबाद : बाजौर कबाइली इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान में पिछले तीन दिन से चल रही झड़प में 36 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर विद्रोही शामिल हैं।

बाजौर एजेंसी के बतवार इलाके में चल रही झड़पों में कबाइली मिलिशिया के दो सदस्य और सेना के तीन जवान भी मारे गए हैं । सूत्रों ने कहा कि घटनाओं में अभी तक 31 उग्रवादी मारे गए हैं । सूत्रों ने कहा कि झड़प में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं ।

सेना के सूत्रों ने कहा, ज्यादातर क्षेत्रों को उग्रवादियों से मुक्त करा लिया गया है । हालांकि बतवार के बचे हुए क्षेत्रों को अभी भी उग्रवादियों से मुक्त कराने के लिए अभियान जारी है। तालिबान के प्रवक्ता एहसान्नुला एहसान ने बयान में दावा किया है कि झड़प में कबाइली मिलिशिया के साथ ही पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं ।

उन्होंने कहा, आठ शव हमारे कब्जे में हैं जिनमें चार सेना के और चार शांति समिति के हैं । उन्होंने दावा किया है कि तालिबान ने सेना के चार वाहनों पर कब्जा किया है और एक टैंक नष्ट किया है । सिर्फ तीन तालिबान घायल हुए हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 08:39

comments powered by Disqus