पाक सेना से बेहतर संबंध चाहता है यूएस - Zee News हिंदी

पाक सेना से बेहतर संबंध चाहता है यूएस

 

वाशिंगटन : अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच ताजा दौर की बैठक पर प्रसन्नता जताते हुए पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तानी सेना के साथ विश्वास बहाल करना चाहता है।
‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन ई डेंप्सी ने संवाददाताओं से कहा कि हम दोनों सेनाओं के बीच विश्वास बहाल करना चाहते हैं।

 

डेंप्सी पाकिस्तान के साथ कल हुई बैठक से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। अमेरिकी केन्द्रीय कमान के कमांडर जनल जेम्स मैटिस और अफगानिस्तान में अमेरिका तथा नाटो बलों के कमांडर जनरल जान एलेन की कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से मुलाकात हुई थी।

 

पिछले साल नवंबर में नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के शीषर्स्तरीय सैन्य अधिकारियों के बीच यह पहली बैठक थी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 19:14

comments powered by Disqus