'पाक से ‘तलाक’ का विकल्प नहीं' - Zee News हिंदी

'पाक से ‘तलाक’ का विकल्प नहीं'

वाशिंगटन : पाकिस्तान के साथ प्यार और नफरत के बीच झूलते संबंधों पर अमेरिका ने आज कहा कि इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच के इस रिश्ते में ‘तलाक’ का कोई विकल्प नहीं है।

 

अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत शेरी रहमान की टिप्पणी का जवाब देते हुए विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा कहने का मतलब यह है कि हमारे दृष्टिकोण से पाकिस्तान के साथ तलाक कोई विकल्प नहीं है।’ वाशिंगटन में पदभार संभालने वाली रहमान ने कहा था कि दोनों देशों के बीच संबंधों में शादी की उपमा नहीं चलेगी क्योंकि इस रिश्ते में प्यार, नफरत, जिंदगी और मौत सब जुड़ा होता है और कहें तो तलाक भी, जिससे हम बचना चाहते हैं।

 

पाकिस्तानी राजदूत ने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों की स्थिति पर एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। न्यूलैंड ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के साझा सामरिक संबंध हैं और दोनों को मिलकर काफी काम करना है। हमारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित यह है कि वह स्थिर, शांतिपूर्ण, आतंकवाद से मुक्त और लोकतांत्रिक हो। नूलैंड ने कहा, ‘इसलिए हम मिलकर बहुत काम कर रहे हैं तथा हमें दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों की पाकिस्तान द्वारा की जा रही समीक्षा के पूरा होने का इंतजार है ताकि हम महत्वपूर्ण कामकाज की ओर फिर से लौट सकें।’

 

न्यूलैंड द्वारा तलाक का जिक्र किए जाने पर एक संवाददाता ने सवाल किया, ‘तो क्या आप कुछ दूरी बनाए हुए हैं।’ इस पर प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि यह एक पेचीदा रिश्ता है। विदेश विभाग पिछले कई साल से पाकिस्तान सरकार के साथ इस दिशा में प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है तथा कुछ समीक्षा भी की गई है। इसलिए हम आर्थिक स्वास्थ्य और देश की मजबूती के क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 22:19

comments powered by Disqus