Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 03:46
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते लगातार जटिल बने हुए हैं लेकिन देश के सुरक्षा हितों और क्षेत्र की स्थिरता की खातिर यह रिश्ते ‘महत्वपूर्ण’ हैं। नियमित संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा, ‘यह (अमेरिका-पाकिस्तान के बीच) रिश्ते लगातार जटिल बने हुए हैं लेकिन हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों के लिए, अल-कायदा के खिलाफ लड़ाई और क्षेत्र की स्थिरता की खातिर यह बहुत महत्वपूर्ण हैं।’
कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान लगातार प्राथमिक क्षेत्र बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राष्ट्रपति के लिए यह उच्च प्राथमिकता वाला राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। राष्ट्रपति की रणनीति के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को लेकर हम पूरी तरह पारदर्शी हैं और आगे भी ऐसा ही रहेगा।
अफगानिस्तान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा, ‘हम अब वहां से सुरक्षा बलों की वापसी की प्रक्रिया में हैं क्योंकि हमने अफगान सुरक्षा बलों को दायित्व सौंपना शुरू कर दिया है और वर्ष 2014 तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’ कार्नी ने कहा कि (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) निश्चित रूप से एक मुद्दा है जिस पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के सलाहकारों के साथ कई बार बातचीत की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 09:16