पाक से रिश्तों पर ओबामा-रोमनी में झलका तनाव

पाक से रिश्तों पर ओबामा-रोमनी में झलका तनाव

बोका राटोन (फ्लोरिडा) : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की इजाजत मांगता तो कभी उसे नहीं मार पाता। इस बयान से ओबामा ने पाकिस्तानी नेतृत्व और खासकर उसकी सेना के साथ विश्वास की कमी दर्शाई।

अमेरिका में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से महज दो हफ्ते पहले आखिरी तीन महत्वपूर्ण बहसों के दौरान ओबामा ने कहा कि अगर हमने पाकिस्तान से इजाजत मांगी होती तो हम उसे नहीं खोज पाते। यह उसे खोजने के लिए आकाश और धरती की खाक छानने जैसा था।

ओबामा ने कहा कि उन्होंने अल.कायदा और ओसामा बिन लादेन को लेकर जो वादा किया था उसे निभाया। उन्होंने कहा कि जब ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ने की बात थी तो आपने कहा कि ठीक है यह काम तो कोई भी राष्ट्रपति करेगा। लेकिन जब आप 2008 में उम्मीदवार थे जैसे कि मैं भी था तो मैंने कहा था कि अगर ओसामा हमारी नजरों में आ गया तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। तब आपने कहा था कि हमें एक आदमी के पीछे आसमान और धरती की खाक नहीं छाननी चाहिए और हमें पाकिस्तान से इजाजत लेनी चाहिए।

हालांकि रोमनी ने इस बात पर सहमति जताई कि पाकिस्तान की इजाजत के बिना ओसामा की तलाश करना सही था। बहस में अफ-पाक विषय पर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के लिए मैं प्रशासन को जिम्मेदार नहीं ठहराता। हमें पाकिस्तान में जाना पड़ा। हमें ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए ऐसा करना पड़ा। यह सही तरीका था।

एक सवाल के जवाब में रोमनी ने दलील दी कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अमेरिका उससे संबंधों को तोड़ नहीं सकता जहां 100 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 11:30

comments powered by Disqus