पाक से संबंधों के प्रति इरादा पारदर्शी: कृष्णा

पाक से संबंधों के प्रति इरादा पारदर्शी: कृष्णा


नेपीदाव : भारत ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने के लिए सभी विकल्प तलाशेगा और इस बारे में उसके इरादे पूरी तरह पारदर्शी हैं। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के साथ, अटकलें कभी नहीं थमेंगी और मैं खुद को अटकलें लगाने वालों में नहीं रखना चाहूंगा। मैं यह कह सकता हूं कि भारत का इरादा पूरी तरह गंभीर है, भारत के इरादे बहुत पारदर्शी हैं।

उन्होंने कहा कि डा. मनमोहन सिंह अच्छे संबंध चाहते हैं, भारत की जनता पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहती है और हम निश्चित रूप से संबंध सामान्य करने के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास करेंगे क्योंकि अच्छे पड़ोसी रिश्ते संभव हैं और इसके लिए हम सभी विकल्प तलाशेंगे। सिंह की यह टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं, जब कुछ दिन पहले भारत पाकिस्तान उदार शर्तों वाले वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करने में नाकाम रहे। इस समझौते को लेकर सिंह और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच अप्रैल में सहमति बनी थी।

इस घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए भारत ने कहा था कि इस्लामाबाद में संपन्न गृह सचिव स्तरीय बैठक में वह पूरी तरह तैयार हो कर गया था। पिछले सप्ताह हुई इसी बैठक में वीजा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 14:27

comments powered by Disqus