पाक से 23 साल बाद बांग्लादेश लौटा मृत व्यक्ति

पाक से 23 साल बाद बांग्लादेश लौटा मृत व्यक्ति

ढाका : बांग्लादेश में करीब दो दशकों से मृत मान लिया गया एक व्यक्ति पाकिस्तान से करीब 23 साल बाद स्वदेश लौट आया है। पाकिस्तान में उसने ज्यादातर समय जेल में बिताया।

इंटरनेशनल रेडक्रास की अधिकारी रुखसाना जहां ने बताया, परिवारों को जोड़ने के कार्यक्रम के तहत रेडक्रास ने इस व्यक्ति के स्वदेश आने का प्रबंध किया।

उन्होंने कहा कि सरकार नामक व्यक्ति की पहचान इस्लामाबाद स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग की ओर से उपलब्ध कराई जानकारी के आधार पर की गई।

एक अधिकारी ने स्थानीय पुलिस के जरिए मिमेनसिंह में उसके परिवार वालों को सूचित किया कि सरकार मरा नहीं, बल्कि जीवित है।

रुखसाना ने कहा, पाकिस्तान की पुलिस ने सरकार को 1997 में पकड़ा था। सोमवार रात कराची की जेल से उसे रिहा किया गया। इसके तत्काल बाद उसे बांग्लादेश प्रत्यर्पित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 18:24

comments powered by Disqus