पाक होकर जल्द खुलेगा आपूर्ति मार्ग: व्हाइट हाउस

पाक होकर जल्द खुलेगा आपूर्ति मार्ग: व्हाइट हाउस


वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्तान के लिए जमीनी संचार मार्ग खोलेगा । पिछले वर्ष नवंबर में नाटो सैनिकों के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉय कार्नी ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं।

हम नहीं सोच सकते कि शिखर सम्मेलन से पहले आपूर्ति लाइन मुद्दा सुलझने वाला है। और हमारी टीम लगातार बैठक कर रही है और हम इस दिशा में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि यह मुद्दा सुलझ जाएगा। कारनी ने कहा कि हमने कहा है, पाकिस्तान की सरकार ने कहा है और हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा। उनसे पूछा गया था कि क्या हाल में शिकागो में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान आपूर्ति मार्ग का नहीं खोला जाना राष्ट्रपति बराक ओबामा की विफलता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 22:00

comments powered by Disqus