पानी बनेगा युद्ध का कारण : अमेरिका - Zee News हिंदी

पानी बनेगा युद्ध का कारण : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी ने आज जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सूखा, बाढ़, ताजा पानी का अभाव से आगामी दशक में वैश्विक अस्थिरता और संघर्ष हो सकता है।

 

संघीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त राय को परिलक्षित करने वाले आकलन में कहा गया है कि पानी मुद्दों के कारण अगले 10 वर्षों में युद्ध का खतरा बहुत कम है लेकिन वे देशों के भीतर और देशों के बीच तनाव पैदा करेंगे और राष्ट्रीय और वैश्विक खाद्य बाजारों को बाधित करने का खतरा पैदा करेंगे। लेकिन 2022 के बाद खासतौर पर दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में पानी का इस्तेमाल युद्ध के हथियार या आतंकवाद के औजार के तौर पर होने की संभावना है।

 

रिपोर्ट जल सुरक्षा पर गोपनीय राष्ट्रीय सुरक्षा आकलन पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि बाढ़, अल्प और खराब गुणवत्ता के पानी के साथ गरीबी, सामाजिक तनाव, खराब नेतृत्व और कमजोर सरकारों के कारण अस्थिरता पैदा होगी और इससे अनेक राष्ट्र विफल हो सकते हैं। इस रिपोर्ट को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के अनुरोध पर तैयार किया गया और पिछले साल इसे पूरा किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 23:17

comments powered by Disqus