Last Updated: Friday, September 7, 2012, 20:56
न्यूयॉर्क : लास वेगास की एक पार्टी में प्रिंस हैरी को ‘निर्वस्त्र’ अवस्था में चूमने का दावा करने वाली महिला को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ ने प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से कहा, कैरी लिन रिचर्ट (40) को 24 अगस्त को मैक्सिको जाने की कोशिश करते हुए सैन डियागो से गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2003 में कथित तौर पर 21,672 पाउंड का गलत चेक देने के मामले में कैरी हैरिसन काउंटी और मिसिसिप्पी में वांछित थी।
कैरी को फिलहाल कैलिफोर्निया डिटेंशन सेन्टर में रखा गया है ।
‘द पीपुल’ को दिए साक्षात्कार में कैरी ने कहा था, हमने चुंबन लिया, उस वक्त वह (प्रिंस हैरी) निर्वस्त्र थे और और काफी खुले हुए भी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 20:56