Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 13:18
जिनेवा : भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी बिनाय जॉब को वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर’ पुरस्कार प्रदान किया गया है। सामाजिक बदलाव में मीडिया के इस्तेमाल में उनकी भूमिका को देखते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री की मीडिया और कम्युनीकेशन टीम के निदेशक 39 वर्षीय जॉब को कल यहां एक समारोह में ‘यंग ग्लोबल लीडर’ पुरस्कार दिया गया।
इस सम्मान के लिए चुने गए लोगों में सुभाषिणी चंद्रन, वंदना गोयल, आलोक क्षीरसागर, आदर्श कुमार, सेंढिल मुलैनाथन, अश्विन नायक, संजीव राय, छवि रजावत, राजमनोहर सोमासुंदरम और वी आर फीरोस शामिल हैं।
विकास संचार और टेलीविजन के पहले पेशेवर जॉब को दो साल पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में शामिल किया गया था। उन्होंने प्रिंट, ब्राडकास्ट और सोशल मीडिया के जरिए तेजी से सूचनाओं के प्रसार के लिए अपनी किस्म का पहला मीडिया प्रोडक्शन सेंटर स्थापित किया था।
केरल के कुट्टानाड गांव से ताल्लुक रखने वाले जॉब ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में अध्ययन किया और लंदन स्कूल आफ इकोनोमिक्स से लीडरशिप एंड ग्लोबलाइजेशन कार्यक्रम किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 18:48