पीएम अशरफ की जांच करने वाला अधिकारी मृत पाया गया

पीएम अशरफ की जांच करने वाला अधिकारी मृत पाया गया

पीएम अशरफ की जांच करने वाला अधिकारी मृत पाया गयाइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी की यहां उसके सरकारी निवास पर रहस्मयमय स्थिति में मौत हो गई। खबर है कि इस हाईप्रोफाइल मामले के कारण वह दबाव में था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सहायक निदेशक कामरन फैजल फैडरल लॉज में अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिले। प्राथमिक जांच से लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की।

इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख बिन यामिन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फैजल का शव अंत्यपरीक्षण के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया है। वह उन दो अधिकारियों में एक थे जो बिजली परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के सिलसिले में पिछले साल एनएबी को प्रधानमंत्री एवं 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अशरफ के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है जब वह बिजली मंत्री थे।

बुधवार को शीर्ष अदालत ने एनएबी को अशरफ एवं अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहने वाले एनएबी प्रमुख फासिह बुखारी ने फैजल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

खबरिया चैनल जियो न्यूज के अनुसार एनएबी के सूत्रों ने कहा कि फैजल जांच के सिलसिले में दबाब में थे। उन्होंने अपने वरिष्ठों से इस मामले की जांच से मुक्त करने की गुजारिश की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 18:24

comments powered by Disqus