Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 16:35
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास के पास ‘हार्स गार्ड परेड’ मैदान पर इन दिनों काफी चहल पहल है क्योंकि यहां बीच बॉलीवाल की बिकनी सुंदरियां ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की तैयारियों में जुटी हैं।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के आवास के लगभग बाहर बीच बॉलीवाल स्पर्धाओं का आयोजन शनिवार से शुरू होगा जिसमें केरी वाल्श और मिस्टी मे ट्रेनर जैसी अमेरिकी खिलाड़ी महिला खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। ‘हार्स गार्डस परेड’ मैदान महारानी के आधिकारिक जन्मदिन पर हर साल सैनिकों की मेजबानी करता है।
ट्रेनर ने कहा, ‘हमने काफी अच्छा अभ्यास किया है।’ इन खिलाड़ियों को भरोसा है कि ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य उनकी स्पर्धाएं देखने के लिए दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 16:35