Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 17:06

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पांच दिन की यात्रा पर आज चीन रवाना हुए। वह इस यात्रा के दौरान चीनी नेताओं के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नवाज शरीफ की यह पहली चीन यात्रा है। उनके साथ 11 सदस्यीय उच्च प्रतिनिधिमंडल भी चीन गया है जिसमें वरिष्ठ मंत्री, पंजाब व बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
चीन प्रवास के दौरान शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग, प्रधानमंत्री ली क्विंग और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। रेडियो पाकिस्तान ने कहा, ‘इस यात्रा का उद्देश्य साझीदारी मजबूत करने व दोनों देशों के बीच व्यापार गलियारे को अंतिम रूप देने के अलावा आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों का विस्तार करना है। विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर उर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति पत्रों पर भी दस्तखत किए जाएंगे।’ इससे पहले, मीडिया रपटों में कहा गया था कि शरीफ 1,100 मेगावाट का परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का काम शुरू करने में चीन से सहयोग मांगेगा।
रेडियो पाकिस्तान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में विशेषकर बलूचिस्तान में ग्वादर से चीन के काशघर तक रेल व सड़क संपर्क बनाने सहित ढांचागत विकास में तेजी लाने के लिए दोनों देशों द्वारा एक व्यापक रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले चीन के प्रधानमंत्री ली ने इस्लामाबाद का दौरा किया था और शरीफ को चीन आने का न्यौता दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 17:06