पीएलए से युवाओं को जोड़ने की नई नीति - Zee News हिंदी

पीएलए से युवाओं को जोड़ने की नई नीति




बीजिंग : पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तरफ और अधिक युवाओं को आकर्षित करने के लिए चीन ने नई नीति का ऐलान किया है। विश्व के सबसे बड़े इस सैन्य संगठन में 23 लाख कर्मी हैं। यह फैसला सेना के पहले के शुरू किए गए प्रयासों का हिस्सा होगा। इसके तहत भर्ती के लिए अधिकतम उम्र बढाकर 24 कर दी गयी है जिससे और अधिक छात्रों को इससे जुड़ने का मौका मिलेगा।

 

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक सकरुलर में कहा गया है कि सेना के लिए भर्ती में कॉलेज ग्रेजुएट को वरीयता दी जाएगी और बाद में ट्यूशन व कर्ज छूट भी मुहैया कराई जाएगी। अध्ययन के बाद नौकरी तलाशने में भी मदद की जाएगी। सेना ने इसके लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। अप्रैल से शुरू हुई प्रक्रिया इस साल जुलाई तक चलेगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:21

comments powered by Disqus