Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 08:24
मास्को : रूस में हाल में ही संपन्न हुए ड्यूमा चुनावों पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हजारों नागरिकों ने सोमवार को रूस की राजधानी मास्को में व्यापक धरने-प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारी देश में पिछले 12 वर्षों से चले आ रहे मौजूदा प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के एकछत्रवादी शासन का विरोध कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन में करीब पांच हजार प्रदर्शनकारियों ने शिरकत की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'पुतिन बगैर रूस' और 'क्रांति' की मांग सरीखे नारों से मास्को की पुरानी प्राचीरों को झकझोंर कर रख दिया। पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों के बहाव को राष्ट्रपति भवन 'क्रेमलिन' की ओर बढ़ने से रोकने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।
ड्यूमा चुनावों में रूस की दूसरी सबसे बड़ी और मुख्य विपक्षी पार्टी बनकरी उभरी रूसी कम्युनिस्ट पार्टी (केपीआरएफ) के महासचिव गेन्नादी झिगानोव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई धांधलियों को लेकर चिंतित है और सभी आंकड़ों की जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर पार्टी सड़क पर उतरेगी और अदालतों का दरवाजा भी खटखटाएगी। विपक्षी दलों को मिले अच्छे जनसमर्थन को रूसी लोकतंत्र की दिशा में एक उम्दा कदम माना जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 13:54