Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 13:27
बोगोटा : कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में दिवंगत पूर्व पोप जॉन पॉल द्वितीय के रक्त की बूंदों को देखने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए।
बोगोटा के सेंट्रल कैथ्रेडल में सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रक्त को शीशे के एक बक्से में रखा गया है। इपिस्कोपालियन कांफ्रेंस ऑफ कोलंबिया के सचिव फ्राइडे जुआन विसेंट कोरडोबा ने कहा, ‘कोलंबिया के कैथोलिक जॉन पॉल द्वितीय से उनके रक्त के माध्यम से हस्तक्षेप करने और देश में शांति स्थापित करने का आग्रह करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 18:57