Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 16:55

पेरिस : आईएमएफ के प्रमुख रहे डामिनिक स्ट्रास कान अपनी पूर्व प्रेमिका की लिखी गई उस पुस्तक से काफी घबराए हुए हैं जिसमें उसने कान के साथ अपने प्रेम संबंध को उजागर किया है। कान ने पुस्तक को प्रकाशित होने से रोकने का पूरा प्रयास किया, उन्होंने अदालत की भी शरण ली लेकिन इसमें वह नाकाम रहे।
`ब्यूटी एंड बीस्ट` शीर्षक वाली यह पुस्तक कान की पूर्व प्रेमिका स्वयं इकब ने ही लिखी है। कान नहीं चाहते थे कि दुनिया दोनों के संबंधों के बारे में जाने। इसके लिए उन्होंने फ्रांस की एक अदालत में अर्जी भी दी थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
मामले की सुनवाई के बाद अदालत से बाहर आने पर कान ने कहा, `वह इस किताब से डरे हुए हैं। मुझे बहुत से लोगों ने इस्तेमाल किया है लेकिन अब मै चाहता हूं कि मुझे तंग न किया जाए।` पेशे से वकील और पत्रकार इकब ने हालांकि पुस्तक में कान का नाम नहीं लिया है लेकिन सार्वजनिक तौर पर कहा था कान पुस्तक के मुख्य किरदार हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 16:55