पेट्रियस होंगे सीआईए प्रमुख - Zee News हिंदी

पेट्रियस होंगे सीआईए प्रमुख



जनरल डेविड पेट्रियस अमेरिकी सेना से सेवानिवृत्त हो गए हैं. अब वे सीआईए प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.

11, सितंबर 2001 के हमले के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात में पेट्रियस अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ जनरलों में से एक के रूप में उभर कर सामने आए.

उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में सफलतापूर्वक देश का नेतृत्व किया.

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन कमांडरों में से एक माने जाने वाले पेट्रियस को सेना के लिए युद्धक्षेत्र, आतंकवाद विरोधी नीति और सैन्य नियमावली तैयार करने का श्रेय भी दिया जाता है.

पेट्रियस को सैन्य कमांडर के रूप में आखिरी दायित्व अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेनाओं का नेतृत्व करने का दिया गया था.

तालिबान और अलकायदा के खिलाफ अपने इस दायित्व को उन्होंने कामयाबी के साथ अंजाम दिया.

सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जनरल पेट्रियस को अमेरिकी सेना में उनके ऐतिहासिक करियर और सेवा के लिए बधाई दी.

First Published: Thursday, September 1, 2011, 09:56

comments powered by Disqus