Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 09:35

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री लियोन पेनेटा ने मिस्र के अपने समकक्ष अबद-अल-फताह अल-सीसी से फोन पर बात की। पेंटागन ने बताया कि पेनेटा और मिस्र के विदेश मंत्री के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान अल-सीसी ने पेनेटा के समक्ष इस्रायल के साथ शांति संधि पर अपने देश की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया।
पेंटागन प्रेस सेक्रेटरी जॉर्ज लिटल ने इन दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, ‘मंत्री अल-सीसी ने कल फिर से यही बात दोहराई कि मिस्र के सैन्य बल इस्रायल के साथ शांति संधि को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिनाई का प्रयोग कभी भी इस्रायल को धमकाने के लिए नहीं किया जाएगा।’ पेनेटा ने सिनाई और सीमा सुरक्षा सहित सुरक्षा से जुड़े मसलों पर अल-सीसी के प्रयासों की सराहना की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 09:35