Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 10:26
लीमा: पेरू में पर्वतीय वन क्षेत्र में स्थित एक छोटे से गांव में भूस्खलन होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दस लापता हैं।
प्रांतीय मेयर रोनाल्ड गार्सिया ने आरपीपी नेशनल रेडियो नेटवर्क को बताया कि भूस्खलन में मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। कल तड़के सैन मार्टिन के उत्तर में एल पोर्वेनियर गांव में भूस्खलन हुआ और 24 मकान उसकी चपेट में आ गए।
पेरू के असैन्य सहायता संस्थान के प्रमुख अल्फ्रेडो मुरूगेयतियो ने दैनिक अल कोमेर्सियो को बताया कि बचाव कर्मियों ने मलबे से 11 शव निकाले हैं। उन्होंने बताया कि दस लोग अभी भी लापता हैं।
मेयर गार्सिया ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लापता लोग अपनी जान बचाने के लिए पहाड़ियों पर चले गए हों।
उन्होंने कहा कि गांव में 80 से अधिक परिवार रहते थे और कुछ परिवारों के तो सभी सदस्य लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि एल पोर्वेनियर के निवासियों में ज्यादातर लोग कॉफी उत्पादक किसान हैं।
पिछले कुछ सप्ताह से पेरू के एंदियन क्षेत्र में खूब बारिश हुई जिसकी वजह से यहां भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 10:26