पेरू में मिला 5000 साल पुराना मंदिर और भट्ठी

पेरू में मिला 5000 साल पुराना मंदिर और भट्ठी

लीमा : पूर्वी लीमा स्थित अल पेरेसो पुरातात्वविक परिसर में पुरातत्वविदों के एक समूह ने कोई 5,000 साल पुराने एक मंदिर और एक भट्ठी की खोज की है।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, उप संस्कृति मंत्री राफेल वारोन ने बताया कि वैज्ञानिकों ने परिसर के मुख्य पिरामिड के दाहिनी तरफ स्थित भट्ठी की खोज की है, जहां शायद बड़े समारोहों के अवसर पर आहूतियां दी जाती होंगी। इस तरह की भट्ठियां लीमा क्षेत्र में इससे पहले नहीं देखी गई हैं।

वारोन ने एक बयान में कहा, `यह खोज अल पेरेसो के पुरातत्वविक परिसर के शोध को एक नई दिशा देगी और स्मारकों के रहस्यों को समझने में सहायक होगी।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 18:13

comments powered by Disqus