Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 00:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में हवाई अड्डे एवं आसपास के इलाकों में आज कम से कम तीन रॉकेट दागे गए, जिससे 2 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात जगह से दागे गए ये रॉकेट लगभग रात नौ बजे बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, यूनिवर्सिटी टाउन और आसपास के अन्य रिहाइशी इलाकों पर गिरे।
टेलीविजन समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये रॉकेट खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पास के कबाइली इलाकों से दागे गए। इसके बाद भारी गोलीबारी भी हुई, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में दो शव और 30 घायल लोगों को लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मदारी नहीं ली है।
First Published: Saturday, December 15, 2012, 22:11