पेशावर में आत्मघाती हमला, आठ की मौत

पेशावर में आत्मघाती हमला, आठ की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में अफगान उच्च शांति परिषद के एक सदस्य का बेटा भी शामिल है।

खबर है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने आज सुबह यूनिवर्सिटी रोड पर एक पुलिस वाहन के निकट खुद को उड़ा दिया। हमले के समय पुलिस वाहन एक बस स्टॉप के निकट था और वहां से गुजर रही एक यात्री बस हमले के चपेट में आ गई।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 45 घायल हो गए। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों पे पूरे इलाके को घेर लिया। अफगान उच्च शांति परिषद के सदस्य काजी अमीन वकद के बेटे काजी हिलाल अहमद की भी इस हमले में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मुहम्मद फैसल ने इसकी पुष्टि की है कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि मौके से हमलावर के शरीर के अंग बरामद किए गए हैं।

फैसल ने कहा कि पुलिस वाहन को निशाना बनाकर हमला किया गया, लेकिन बस को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि पेशावर के पुलिस आयुक्त साहिबजादा अनीस की गाड़ी हमले से कुछ मिनट पहले से मौके से गुजरी थी और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 13:13

comments powered by Disqus