पेशी के बाद रिहा हुए मोहम्मद नशीद

पेशी के बाद रिहा हुए मोहम्मद नशीद

पेशी के बाद रिहा हुए मोहम्मद नशीदमाले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को सत्ता में रहते हुए पद के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तारी के नाटकीय घटनाक्रम के एक दिन बाद अभियोजन पक्ष ने नशीद के खिलाफ 19 गवाहों को पेश किया। इस दौरान कुछ आडियो, वीडियो, पत्र और दूसरे दस्तावेज भी बतौर सबूत अदालत में पेश किए गए।

बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि उन्हें इन सबूतों का अध्ययन करने के लिए एक महीने के वक्त की जरूरत है, हालांकि न्यायाधीशों ने 25 दिन का समय दिया तथा मामले की सुनवाई के लिए चार नवंबर की तारीख मुकर्रर कर दी। इसके बाद नशीद को छोड़ दिया गया।

पूर्व राष्ट्रपति नशीद को सोमवार सुबह ‘गाफ जाल एटोल फारेसमथोदा’ में गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के दौरान न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार करने के आरोपों में उनके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था। नशीद को रात भर धूनीधू में हिरासत में रखा गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 22:24

comments powered by Disqus